पहलगाम हमले पर बाबा रामदेव की प्रेस कॉन्फ्रेंस

24/04/2025 Fact Recorder

योग गुरु स्वामी रामदेव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे आज़ाद भारत के इतिहास की सबसे गंभीर घटनाओं में से एक बताया। उन्होंने कहा कि इस हमले में धर्म पूछकर निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया, विशेष रूप से हिंदुओं को टारगेट किया गया, जो बेहद निंदनीय और अमानवीय है।

स्वामी रामदेव ने इस हमले को एक सुनियोजित साजिश करार दिया, जिसका मकसद देश में गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा करना और समाज में आपसी नफरत फैलाना है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आतंकियों के ये नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे, क्योंकि भारत की जनता एकजुट है और ऐसे कायरतापूर्ण हमलों से डरने वाली नहीं। उन्होंने इस घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की आशंका जताई और कहा कि भारत-विरोधी ताकतें आतंकियों को फंडिंग कर रही हैं। स्वामी रामदेव ने भारत सरकार से मांग की कि पाकिस्तान में चल रहे आतंकी ठिकानों को जल्द से जल्द नष्ट किया जाए। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत में मिलाने की भी वकालत की। उनका कहना था कि अब समय आ गया है कि भारत, अमेरिका और इस्राइल की तरह कड़ा और निर्णायक कदम उठाए।