पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, कहा– पीड़ितों के लिए प्रार्थना है

पहलगाम हमले पर फवाद खान ने जताया दुख, बायकॉट की मांग के बीच ‘अबीर गुलाल’ विवादों में घिरी

24/04/2025 Fact Recorder

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर विरोध शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। विवाद बढ़ता देख फवाद खान ने हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए लिखा, “पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इस कठिन समय में हम उनके लिए शक्ति और उपचार की कामना करते हैं।”

यह बयान ऐसे समय आया है जब ‘अबीर गुलाल’ लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही है। फिल्म में फवाद खान के साथ वाणी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए फवाद खान लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। हालांकि, हमले के बाद से फिल्म पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। कई यूजर्स वाणी कपूर को भी फिल्म में काम करने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में रिलीज से पहले ही ‘अबीर गुलाल’ विरोध की वजह से मुश्किल में फंसती नजर आ रही है।