24/April/2025 Fact Recorder
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 42वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा। विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर फिल सॉल्ट को चुन सकते हैं। फिल सॉल्ट बेंगलुरु से ओपन कर रहे हैं। 8 मैचों में दो फिफ्टी के सहारे 213 रन बना चुके हैं। 178.99 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली, रजत पाटीदार, देवदत्त पड्डीकल, यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी को चुन सकते हैं।
- विराट कोहली IPL के खेले 8 मैचों में 140.00 की स्ट्राइक रेट से 322 रन बना चुके हैं। इनमें 4 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
- रजत पाटीदार IPL 2025 के खेले 8 मैचों में 151.37 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बना चुके हैं। इनमें दो फिफ्टी भी शामिल है।
- देवदत्त पड्डीकल IPL 2025 के खेले 7 मैचों में 150 की स्ट्राइक से 180 रन बनाए है। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
- यशस्वी जासवाल IPL 2025 में खेले 8 मैचों में 139.55 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 307 रन बनाए हैं। वहीं चार अर्धशतक भी जमाया है।
- वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 में खेले 1 मैच में 170.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 34 रन बनाए हैं।
ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर वानिंदू हसरंगा, क्रुणाल पंड्या और रियान पराग को चुन सकते हैं।
- वानिंदू हसरंगा IPL 2025 के खेले 6 मैचों में 9.41 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 9 विकेट लिए हैं।
- क्रुणाल पंड्या IPL 2025 के खेले 8 मैचों में 9.04 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 10 विकेट लिए हैं।
- रियान पराग IPL 2025 के खेले 8 मैचों में 148.25 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की है और 212 रन बनाए हैं।
बॉलर्स गेंदबाज के तौर पर जोश हेजलवुड और जोफ्रा आर्चर के तौर पर चुन सकते है।
- जोश हेजलवुड IPL 2025 के खेले 8 मैचों में 8.39 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 12 विकेट ले चुके हैं।
- जोफ्रा आर्चर IPL 2025 के खेले 8 मैचों में 9.39 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट लिए हैं।
कप्तान किसे चुनें?
विराट कोहली को कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि यशस्वी जायसवाल को वाइस कैप्टन चुन सकते हैंl