19 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Sports Desk: लीड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका, करुण नायर हुए चोटिल – प्लेइंग इलेवन पर बढ़ी उलझन इंग्लैंड के खिलाफ आगामी लीड्स टेस्ट से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ करुण नायर चोटिल हो गए हैं, जिससे उनके पहले टेस्ट में खेलने को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है। करुण नायर वही बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने इस दौरे पर अब तक बेहतरीन फॉर्म दिखाई है और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अभ्यास मैचों में कुल 259 रन बनाए थे।
अभ्यास के दौरान पसलियों में लगी चोट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करुण नायर को यह चोट नेट्स पर बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान लगी। बताया जा रहा है कि तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद उनके सीने पर लगी, जिससे उनकी पसलियों में चोट आई है। हालांकि, बीसीसीआई या टीम मैनेजमेंट की ओर से अब तक उनकी फिटनेस को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया गया है।
आठ साल बाद वापसी का मौका खतरे में
करुण नायर को करीब 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला था। उन्होंने आखिरी टेस्ट 2017 में खेला था, और इस बार उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह बनने की पूरी उम्मीद थी। लेकिन चोट के चलते अब उनका खेलना संदिग्ध हो गया है। अगर वे फिट नहीं हो पाते, तो टीम को बिना इस इन-फॉर्म खिलाड़ी के मैदान में उतरना पड़ सकता है।
करुण नायर का प्रदर्शन
अभ्यास मैचों में करुण नायर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पारियों में 259 रन बनाए थे। ऐसे में अगर वे प्लेइंग इलेवन से बाहर होते हैं, तो यह टीम के लिए बड़ा नुकसान होगा। उनकी अनुपस्थिति में अभिमन्यु ईश्वरन जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग XI
दूसरी ओर, इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में जो खिलाड़ी भारत के खिलाफ लीड्स टेस्ट में उतरेंगे, वे हैं:
बेन स्टोक्स (कप्तान)
जैक क्राउली
बेन डकेट
ओली पोप
जो रूट
हैरी ब्रूक
जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)
क्रिस वोक्स
ब्राइडन कार्स
जोश टंग
शोएब बशीर