19 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
National Desk: राजा रघुवंशी ह*त्याकांड: सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह समेत पांचों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश, शिलांग पुलिस रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी
राजा रघुवंशी हत्याकांड में आज (गुरुवार) एक अहम मोड़ आ सकता है, जब शिलांग पुलिस मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह और अन्य तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। सभी आरोपी इस समय पुलिस रिमांड पर हैं, जिसकी अवधि आज समाप्त हो रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पुलिस कोर्ट से रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी ताकि जांच को और आगे बढ़ाया जा सके।
इंदौर में की गई पूछताछ
इससे पहले शिलांग पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार और बुधवार को इंदौर में कई लोगों से पूछताछ की। टीम ने सोनम, राजा और राज कुशवाह के परिजनों से भी बातचीत की। बुधवार दोपहर टीम सोनम रघुवंशी के इंदौर स्थित घर पहुंची, जहां उसकी मां और भाई गोविंद से करीब दो घंटे पूछताछ की गई। इसके बाद टीम विजय नगर में स्थित उनके ऑफिस और गोडाउन पर भी पहुंची, जहां तलाशी ली गई।
टीम ने सोनम द्वारा छिपकर रहने के लिए इस्तेमाल किए गए देवास नाका स्थित एक फ्लैट की भी तलाशी ली। फ्लैट मालिक शिलोम जेम्स ने बताया कि सोनम 30 मई से 8 जून तक वहां रही थी।
शादी के बाद हनीमून, फिर हत्या
25 वर्षीय सोनम की 29 वर्षीय ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी से 11 मई को इंदौर में शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों 21 मई को हनीमून के लिए गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे। 23 मई को वे पूर्वी खासी हिल्स जिले के नोंग्रियाट गांव के एक होम स्टे से चेकआउट करने के कुछ घंटे बाद ही लापता हो गए।
इसके बाद 2 जून को राजा का क्षत-विक्षत शव वेई साडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में बरामद हुआ। वहीं सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सुपारी देकर की गई थी ह*त्या
शुरुआती जांच में सामने आया कि सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने राजा की हत्या के लिए तीन लोगों को सुपारी दी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। राज को इंदौर से और एक अन्य आरोपी को सागर से पकड़ा गया।
अब पुलिस सबूत जुटाने में लगी है और घटनाक्रम को सीन रीक्रिएशन के ज़रिए समझने की कोशिश कर रही है। राजा की हत्या से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।