Fazilka Pakistan Border Packet Heroin Seized News Update | फाजिल्का में पाकिस्तान बॉर्डर के पास हेरोइन का पैकेट मिला: बीएसएफ और काउंटर इंटेलिजेंस की कार्रवाई, इलाका सील किया – Fazilka News

पाकिस्तान बॉर्डर के पास हेरोइन का पैकेट मिला।

फाजिल्का में आज पाकिस्तान बॉर्डर के पास हेरोइन का पैकेट मिला है। काउंटर इंटेलिजेंस ने बीएसएफ के साथ मिलकर की गई सर्च के दौरान बरामद की हुई है l मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया और जांच की जा रही है l

.

जानकारी के अनुसार, काउंटर इंटेलिजेंस टीम को गुप्त सूचना मिली कि भारत पाकिस्तान सरहदी इलाके में हेरोइन की तस्करी हो सकती है l इस पर काउंटर इंटेलिजेंस ने कार्रवाई करते हुए जलालाबाद के नजदीक भारत पाकिस्तान शहर की बीओपी एनएस वाला के पास बीएसएफ के साथ मिलकर इलाके को सील कर दिया और सर्च ऑपरेशन चलाया गया l

इसी दौरान खेत से हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ है, जिसका वजन 570 ग्राम बताया जा रहा है l मामले में पुलिस ने हेरोइन को अपने कब्जे में लेकर फाजिल्का के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया है l बरामदगी को कोर्ट में पेश किया जाएगा l