अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ मुश्किलों में, 7 प्रोड्यूसर्स पर FIR दर्ज – फिल्म पर गंभीर आरोप

19 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Bollywood Desk: ‘Kesari Chapter 2’ विवादों में: ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप, 7 प्रोड्यूसर्स पर FIR दर्ज   बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘Kesari Chapter 2’ विवादों में घिर गई है। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने फिल्म पर गंभीर आरोप लगाते हुए फिल्म के 7 प्रोड्यूसर्स के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। आरोप है कि फिल्म में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और बंगाल के क्रांतिकारियों की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है।

खुदीराम बोस और बरिंद्र कुमार घोष को गलत नाम से दिखाया गया

टीएमसी का आरोप है कि फिल्म में बंगाल के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों को गलत नामों के साथ दर्शाया गया है। खुदीराम बोस को फिल्म में खुदीराम सिंह, और बरिंद्र कुमार घोष को अमृतसर के बीरेंद्र कुमार के रूप में दिखाया गया है। यह मामला बिधाननगर साउथ पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।

“ये सिर्फ गलती नहीं, इतिहास को मिटाने की साजिश”: कुणाल घोष

टीएमसी नेता कुणाल घोष ने इस पूरे विवाद पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि यह महज एक त्रुटि नहीं है, बल्कि यह बंगाल की ऐतिहासिक भूमिका को नजरअंदाज करने की एक साजिश है। उन्होंने सवाल उठाया कि इस तरह की ऐतिहासिक विकृति वाली फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट आखिर मिला कैसे?

कृपाल सिंह बनाम कृपाल घोष

कुणाल घोष ने यह भी दावा किया कि फिल्म में उनके नाम पर आधारित पात्र कृपाल घोष की जगह एक काल्पनिक पात्र कृपाल सिंह को दिखाया गया है, जिससे तथ्यात्मक भ्रम फैलाया जा रहा है। टीएमसी नेताओं ने केंद्र सरकार से इस फिल्म के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी प्रतिक्रिया

हालांकि उन्होंने फिल्म का नाम सीधे नहीं लिया, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “आजादी की लड़ाई में बंगाली क्रांतिकारियों द्वारा निभाई गई भूमिका को कमतर आंकने की कोशिश हो रही है, हम इसकी निंदा करते हैं।”