19 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Business Desk: बिना बैटरी खरीदे मिलेगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर! Hero Vida VX2 जल्द होगा लॉन्च हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 लॉन्च करने जा रही है। इस स्कूटर की सबसे खास बात है कि यह Battery-as-a-Service (BaaS) मॉडल के तहत उपलब्ध होगा। यानी ग्राहक स्कूटर की बैटरी को खरीदने की बजाय किराए पर लेकर इस्तेमाल कर सकेंगे, जिससे स्कूटर की शुरुआती कीमत काफी कम हो जाएगी।
सब्सक्रिप्शन मॉडल से स्कूटर खरीदना होगा आसान
हीरो की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड Vida इस स्कूटर को सब्सक्रिप्शन-बेस्ड बैटरी मॉडल के साथ पेश करेगी। अब तक BaaS मॉडल आमतौर पर इलेक्ट्रिक कारों में देखने को मिलता था, लेकिन पहली बार किसी टू-व्हीलर में यह सुविधा दी जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रिक स्कूटर को आम लोगों के लिए ज्यादा सुलभ और किफायती बनाना है।
ग्राहक इस स्कूटर को खरीदने के बाद बैटरी के लिए अलग से मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान चुन सकेंगे, जो उनकी जरूरत और बजट के हिसाब से होगा। इन प्लान्स की कीमत का खुलासा 1 जुलाई को किया जाएगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
लीक्स के अनुसार, Vida VX2 में Vida V2 मॉडल जैसा छोटा TFT डिस्प्ले, मॉडर्न स्विचगियर और अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं। स्कूटर को पहले भी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। हीरो मोटोकॉर्प के पास पहले से ही 100 से अधिक शहरों में 3600+ फास्ट चार्जिंग स्टेशन और 500 से ज्यादा सर्विस पॉइंट्स की सुविधा उपलब्ध है, जिससे ग्राहकों को बैटरी एक्सचेंज और सर्विस में आसानी होगी।
किन स्कूटर्स से होगा मुकाबला?
लॉन्च के बाद Vida VX2 का सीधा मुकाबला Bajaj Chetak 3001, TVS iQube और Ola S1 Air जैसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा। फिलहाल बुकिंग और डिलीवरी से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि लॉन्च के तुरंत बाद प्री-बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।