Kaithal| woman beat |young man | with slippers| Karnal road| sector 18| civil line police | update | कैथल में महिला ने युवक को चप्पलों से पीटा: फोन करके कर रहा था परेशान; बीच सड़क की पिटाई, CCTV – Kaithal News

कैथल में युवक काे चप्पल से पीटते हुए एक महिला।

कैथल में एक महिला ने एक युवक की सरे बाजार चप्पलों से पिटाई कर दी। आरोप है कि युवक महिला को फोन करके बार-बार परेशान कर रहा था। महिला ने उसे कई बार रोका, लेकिन वह नहीं माना। बाद में युवक के बुलाने पर महिला अपने परिजनों को लेकर करनाल रोड पर पहुंच गई और

डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची

घटना शनिवार को देर शाम की है। इसकी सूचना मिले ही डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। युवक को पकड़ कर सिविल लाइन थाना ले गई। महिला ने पुलिस को बताया कि पूछताछ में पता चला कि वह युवक गांव चंदाना का रहने वाला है और नशा किए हुए था। शराब पीकर महिला के पास बार-बार फोन करके उसे परेशान कर रहा था।

घर पर बताई पूरी बात

महिला ने यह बात अपने घर बताई और जब युवक ने फोन कर महिला को करनाल रोड सेक्टर 18 के पास बुलाया तो महिला ने वहां पहुंचते ही गुस्से में युवक की चप्पल से जमकर पिटाई की। इसके बाद युवक सड़क पर सिर के बल गिर गया। घटना को देख आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं पिटाई के बाद महिला ने उस युवक का फोन निकाल कर परिजनों के साथ उसकी बाइक को लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस युवक को भी थाने में ले गई।

सिविल लाइन थाना एसएचओ शिवकुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।