{“_id”:”680900035c06f39a0404a13e”,”slug”:”uksssc-released-the-calendar-of-13-recruitment-examinations-of-group-c-know-exam-dates-2025-04-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UKSSSC: आयोग ने जारी किया समूह-ग की 13 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, यहां जानिए कौन सी परीक्षा कब होगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
UKSSSC नवीनतम अपडेट: आयोग के परीक्षा नियंत्रक हिमांशु कफल्टिया की ओर से जारी कैलेंडर में सभी परीक्षाओं की जानकारी दी गई है।
– फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
ट्रेंडिंग वीडियो
विस्तार
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में समूह-ग की 13 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। ये परीक्षाएं 17 मई से पांच अक्तूबर के बीच आयोजित की जाएंगी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक हिमांशु कफल्टिया की ओर से जारी कैलेंडर में सभी परीक्षाओं की जानकारी दी गई है।