23 मई 2025 ,FACT RECORDER
रामनगर में वन विभाग ने 25 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाया, वन गुर्जरों को दी चेतावनी
उत्तराखंड के रामनगर स्थित तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज के तुमड़िया खत्ता क्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन गुर्जरों द्वारा कब्जाई गई 25 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया। गुरुवार सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी में विभागीय अधिकारियों की टीम ने जेसीबी मशीनों की सहायता से अवैध रूप से उपयोग में लाई जा रही भूमि को खाली कराया और सुरक्षा के लिए खाई भी खोदी गई।
इस इलाके में वन गुर्जरों के करीब 18 परिवार रहते हैं, जिन्होंने आसपास की वन भूमि पर खेती करना शुरू कर दी थी। पहले दी गई चेतावनियों के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद यह सख्त कदम उठाया गया।
कार्रवाई के दौरान एसडीओ जसपुर संदीप गिरी, एसडीओ रामनगर मनीष जोशी, एसडीओ एसओजी किरन शाह, रेंजर पूरन सिंह खनायत, तहसीलदार मनीषा मारकाना, एसएसआई प्रथम मोहम्मद युनूस सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग में अतिक्रमण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में इस तरह की और कार्रवाई की जा सकती है। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है कि दोबारा कब्जा करने की कोशिश न करें, वरना कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।