11 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
National Desk: कौन है राज कुशवाहा? जानिए सोनम रघुवंशी के प्रेमी की कमाई, बैकग्राउंड और हत्या की साजिश में उसकी भूमिका मेघालय हनीमून मर्डर केस जैसे-जैसे सुर्खियों में बना हुआ है, वैसे-वैसे लोगों की दिलचस्पी राजा रघुवंशी के हत्यारों के बैकग्राउंड को लेकर बढ़ रही है। इस केस में मुख्य आरोपी बनी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा के रिश्ते, उनकी आर्थिक स्थिति और हत्याकांड की योजना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
कौन है राज कुशवाहा?
राज कुशवाहा इंदौर का रहने वाला है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह सोनम रघुवंशी के किसी रिश्तेदार का जानकार है। बताया जा रहा है कि वह सोनम के पिता की फैक्ट्री में सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था। कामकाज के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों ने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची।
कितनी थी राज की मासिक कमाई?
राज कुशवाहा की महीने की आमदनी बहुत सीमित थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह हर महीने लगभग ₹15,000 से ₹20,000 कमाता था। यह वेतन एक सामान्य कर्मचारी जैसा ही था, जिससे किसी भी तरह की ऐशो-आराम भरी ज़िंदगी की कल्पना करना मुश्किल था।
अब तक यह जानकारी नहीं मिली है कि राज की कोई दूसरी आय का स्रोत भी था या नहीं। ऐसे में माना जा रहा है कि उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी।
सोनम ने क्यों चुना ऐसा रास्ता?
सोशल मीडिया पर यह सवाल भी उठ रहा है कि एक मध्यमवर्गीय पति और कम कमाई वाले प्रेमी के बीच सोनम ने क्यों इतना बड़ा कदम उठाया? राजा रघुवंशी एक सफल व्यवसायी थे, जिनकी जीवनशैली और सामाजिक प्रतिष्ठा बेहतर मानी जाती थी। वहीं, राज कुशवाहा न तो आर्थिक रूप से मजबूत था और न ही सामाजिक रूप से प्रभावशाली।
कितनी अमीर थी सोनम?
सोनम रघुवंशी एक संपन्न कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखती है। उनका परिवार इंदौर और गुजरात में प्लाईवुड व डेकोरेटिव लैमिनेट के कारोबार से जुड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार, सोनम खुद पारिवारिक व्यापार में एचआर विभाग की ज़िम्मेदारी संभालती थी — जिसमें कर्मचारियों की नियुक्ति, प्रशिक्षण और संचालन जैसे काम शामिल थे।
सिर्फ इंदौर ही नहीं, गुजरात में भी उनके कारोबार की अच्छी पकड़ है। उनका व्यापार लाखों-करोड़ों में चलता है और अंतरराज्यीय बाजार में भी पहचान बना चुका है।
2024 में डेकोरेटिव लैमिनेट का भारतीय बाजार करीब 1.89 बिलियन डॉलर (लगभग ₹16,000 करोड़) का रहा, जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सोनम का परिवार एक तेज़ी से बढ़ते उद्योग का हिस्सा है।