11 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
National Desk: दिल्ली: गोविंदपुरी के भूमिहीन कैंप में अवैध झुग्गियों पर फिर चला बुलडोजर, डीडीए का ध्वस्तीकरण अभियान तेज, AAP का विरोध जारी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में स्थित भूमिहीन झुग्गी-झोपड़ी (जेजे) कैंप में अवैध निर्माण के खिलाफ डीडीए का ध्वस्तीकरण अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में JCB मशीनों की मदद से झुग्गियों को गिराया जा रहा है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की जमीन पर वर्षों से अवैध कब्जा कर बनाए गए सैकड़ों झुग्गियों और मकानों को हटाया जा रहा है।
डीडीए ने जारी किया था नोटिस
डीडीए ने 10 जून तक जगह खाली करने का नोटिस पहले ही जारी कर दिया था। अब एक बार फिर कालकाजी एक्सटेंशन के भूमिहीन कैंप में रहने वालों को नोटिस देकर तीन दिन (8, 9 और 10 जून) की मोहलत दी गई है। इसके बाद डीडीए ने साफ कर दिया है कि अगर जगह खाली नहीं की गई तो वह खुद को जिम्मेदार नहीं मानेगा।
अब तक कितनी झुग्गियां गिरीं?
जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में लगभग 300 झुग्गियों को गिराया जाना है। इनमें से कई दोमंज़िला निर्माण भी थे। इससे पहले मद्रासी कैंप और अन्य स्थानों पर भी ऐसे ही ध्वस्तीकरण अभियान चलाए गए थे।
प्रवासी मजदूर हैं प्रभावित
इस कैंप में अधिकतर निवासी प्रवासी मजदूर हैं, जो लंबे समय से यहां रह रहे थे। डीडीए के अनुसार, यहां के केवल 1,862 परिवारों को पात्र मानते हुए उन्हें ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) श्रेणी के तहत सरकारी फ्लैट आवंटित किए गए हैं।
AAP का विरोध, आतिशी जा सकती हैं मौके पर
ध्वस्तीकरण को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार विरोध दर्ज करा रही है। खबर है कि पार्टी नेता और पूर्व मंत्री आतिशी आज इस क्षेत्र का दौरा कर सकती हैं। AAP का कहना है कि बिना पुनर्वास के गरीबों को उजाड़ा जा रहा है, जो अन्यायपूर्ण है।
पुलिस और प्रशासन सतर्क
स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स के अलावा प्रशासनिक अधिकारी और बिजली विभाग की टीम भी तैनात की गई है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और किसी तरह की अव्यवस्था न हो।