11 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
International Desk: फारूक अब्दुल्ला ने किए वैष्णो देवी के दर्शन, वंदे भारत ट्रेन में की पहली यात्रा, मांगी अमन-चैन की दुआ नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने हाल ही में माता वैष्णो देवी के दर्शन किए। वह श्रीनगर से नई शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन के जरिए कटरा पहुंचे। यह वही ट्रेन है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हरी झंडी दिखाई थी। स्टेशन पर उतरते ही फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “माता ने बुलाया है, आया है बुलावा शेरा वाली का।”
दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में अब्दुल्ला भावुक हो गए और बताया कि उन्होंने कश्मीर में अमन, भाईचारे और तरक्की की दुआ मांगी। उन्होंने कहा, “बहुत अच्छे दर्शन हुए जनाब। जो हम ने मांगा है, उम्मीद है माता जरूर पूरा करेंगी। हम चाहते हैं कि भारत आगे बढ़े और सबका भला हो।”
वंदे भारत ट्रेन की तारीफ करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि यह कश्मीर के लिए बहुत बड़ा कदम है। इससे न केवल वैष्णो देवी बल्कि अमरनाथ यात्रा के लिए भी यात्रियों की आवाजाही आसान होगी और जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि ट्रेन से यात्रा करते समय जब उन्होंने नए विकास कार्यों को देखा तो उनकी आंखें भर आईं। “आखिरकार कश्मीर देश के रेल नेटवर्क से जुड़ गया, यह मेरे लिए भावुक पल था,” उन्होंने कहा। इंजीनियरों और सभी वर्करों को उन्होंने इसके लिए बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून को श्रीनगर-कटरा वंदे भारत ट्रेन समेत दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। अब्दुल्ला ने इस पहल को “जनता की सबसे बड़ी जीत” बताते हुए कहा कि इससे व्यापार, यात्रा और पूरे देश में भाईचारा मजबूत होगा।