हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में पहुंचे सीएम नायब सैनी, विकास योजनाओं और प्रशासनिक मुद्दों पर हुई चर्चा

चंडीगढ़, 26 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Chandigarh Desk: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज राज्य मंत्रिमंडल की अहम बैठक में शामिल हुए। चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री सैनी ने की। बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े विकास कार्यों, नीतिगत फैसलों और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की गई।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में किसानों, युवाओं और शहरी विकास से संबंधित कई अहम प्रस्तावों पर विचार-विमर्श हुआ। इसके अलावा बजट प्रावधानों की समीक्षा और आगामी योजनाओं की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित की जाए।

बैठक में डिप्टी सीएम सहित अन्य मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही कुछ नई योजनाओं की घोषणा कर सकती है, जो आम जनता को सीधे तौर पर राहत देंगी।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार जनहित में फैसले लेने के लिए प्रतिबद्ध है और हर वर्ग के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।