04 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: चंडीगढ़ में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर: AQI 287 तक पहुंचा, पराली जलाने और धूल कारण चंडीगढ़ में वायु प्रदूषण दो दिनों से लगातार ‘पुअर’ कैटेगरी में बना हुआ है। सोमवार को भी शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘पुअर’ दर्ज किया गया।
शहर का औसत AQI 216 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा। सेक्टर-22 में AQI 287 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रिकॉर्ड किया गया, जबकि सेक्टर-25 का लेवल 207 और सेक्टर-53 में 154 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था।
पीजीआई के प्रोफेसर रविंदर खाईवाल ने बताया कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में पराली जलाने के मामलों के कारण शहर का प्रदूषण बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अकेले पराली जलाना ही नहीं, बल्कि शहर और आसपास के इलाकों में धूल, निर्माण कार्य और वाहनों से निकलने वाला धुआं भी वायु प्रदूषण बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है।
जीएमएसएच-16 के ईएनटी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रोजाना 20 से 25 लोग आंखों में जलन, खुजली और पानी आने जैसी समस्याओं के लिए ओपीडी पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि वायु में मौजूद छोटे प्रदूषण कणों के कारण ये समस्या होती है। उन्होंने सुझाव दिया कि समय-समय पर आंखें साफ करें और किसी भी जलन या इचिंग की स्थिति में डॉक्टर की सलाह लेकर ही आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें।













