{“_id”:”6808e526325e31bdf80cace2″,”slug”:”haridwar-school-gate-was-closed-on-order-of-principal-on-day-of-praveshotsav-allegations-found-true-2025-04-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haridwar: प्रवेशोत्सव के दिन प्रधानाचार्य के निर्देश पर बंद किया था स्कूल का गेट, जांच में सही पाए गए आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
21 अप्रैल को प्रदेशभर में प्रवेशोत्सव मनाया गया था। उस दिन सरकारी स्कूलों में बच्चों के नए प्रवेश भी लिए गए थे, लेकिन राजकीय उच्चत्तर माध्यामिक विद्यालय जमालपुर कलां के गेट ही अभिभावकों के लिए नहीं खोले गए थे।
स्कूल के बाहर खड़े अभिभावक – फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
ट्रेंडिंग वीडियो
विस्तार
प्रवेशोत्सव के दिन राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जमालपुर कलां के गेट प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार बर्थवाल के निर्देश पर बंद किए गए थे। ये आरोप खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट में सही पाए गए हैं। उन्होंने कार्रवाई के लिए रिपोर्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेज दी है। अब प्रधानाचार्य पर विभागीय कार्रवाई हो सकती है।
ट्रेंडिंग वीडियो
21 अप्रैल को प्रदेशभर में प्रवेशोत्सव मनाया गया था। उस दिन सरकारी स्कूलों में बच्चों के नए प्रवेश भी लिए गए थे, लेकिन राजकीय उच्चत्तर माध्यामिक विद्यालय जमालपुर कलां के गेट ही अभिभावकों के लिए नहीं खोले गए थे। इस वजह से बच्चों के सरकारी स्कूल में प्रवेश के लिए पहुंचे अभिभावक स्कूल के गेट के बाहर ही खड़े रहे थे।
स्कूल में प्रवेश नहीं होने से बच्चे और अभिभावक इंतजार करने के बाद लौट गए थे। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी को जांच अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर को नामित किया था। उन्होंने स्कूल में पहुंचकर जांच पड़ताल की।