{“_id”:”67dc4018d16c3a006e05a1e8″,”slug”:”haridwar-news-two-madrasas-running-without-registration-in-gaindikhata-gurjar-basti-were-sealed-2025-03-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haridwar: गैंडीखाता गुर्जर बस्ती में बिना पंजीकरण चल रहे दो मदरसे सील, दिनभर चली जांच, शाम को हुई कार्रवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पूरे दिन कागजात की जांच पड़ताल चली जो गोपनीय रखी गई। इसके बाद देर शाम इस मामले में कार्रवाई करते हुए पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी और शासन को भेजी गई है।
– फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर
विस्तार
हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र के गैंडीखाता गुर्जर बस्ती में गुरुवार को बिना पंजीकरण के अवैध रूप से चल रहे दो मदससों को सील कर दिया गया। उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई देर शाम की गई है।