24 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Sports Desk: भूल गया था मैं अपनी पोजिशन…” — लीड्स में शतक के बाद केएल राहुल के बयान ने खड़े किए कई सवाल
लीड्स टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले केएल राहुल भले ही बल्ले से चमकते नजर आए हों, लेकिन चौथे दिन के खेल के बाद उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ ऐसा भी था, जिसने सबका ध्यान खींचा। क्या राहुल टीम इंडिया की रणनीति और टीम मैनेजमेंट से खफा हैं? भारत की दूसरी पारी में राहुल ने 247 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड के सामने 371 रनों का बड़ा लक्ष्य रखने में अहम भूमिका निभाई। मगर इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी उनकी बातों में एक तरह की कसक झलकती दिखी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे पूछा गया कि बीते कुछ वर्षों में उनका अनुभव कैसा रहा, तो राहुल ने कहा, “बीते कुछ सालों में मैं अपनी पोजिशन ही भूल गया था।” यहां उनका इशारा अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर था — कभी उन्हें ओपनिंग करने भेजा गया, तो कभी नंबर 3, नंबर 5 या फिर और भी नीचे।
उनके इस बयान से यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि शायद वह टीम इंडिया की थिंक टैंक की रणनीति को लेकर नाराज़ हैं। लेकिन उन्होंने तुरंत ही यह भी जोड़ दिया कि, “मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई, मैंने उसे निभाया। इससे मुझे खुद को चुनौती देने और निखारने का मौका मिला।”
राहुल ने यह भी स्वीकार किया कि अब चीजें पहले से काफी बेहतर हैं। उन्होंने कहा, “मेरे लिए बहुत कुछ नहीं बदला है, बस अब मैं रन बना रहा हूं। पहले मैं अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाता था, लेकिन अब उस पर काम किया है।”
राहुल का यह बयान कहीं न कहीं भारतीय क्रिकेट टीम में बार-बार रोल बदलने की स्थिति और खिलाड़ियों की मानसिकता पर रोशनी डालता है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब भी उन्हें देश के लिए खेलने का मौका मिलता है, वह अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं।
तो क्या केएल राहुल के ये शब्द टीम इंडिया की रणनीति पर एक सधे हुए तंज थे? या फिर यह केवल एक सच्चे खिलाड़ी की ईमानदार स्वीकारोक्ति? जवाब शायद उनके अगले प्रदर्शन और टीम के रवैये में छिपा हो।