सरकार की योजनाओं से जनता को मिल रहा लाभ
चंडीगढ़, 10 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Chandigarh Haryana Desk: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष का उद्देश्य सिर्फ विरोध के लिए विरोध करना रह गया है। कांग्रेस नेता विकास योजनाओं को लेकर निराधार आरोप लगा रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि विपक्ष के नेता स्वयं इन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, लेकिन इसका ज़िक्र करने से कतराते हैं। एनएच-152डी इसका एक बड़ा उदाहरण है, जिसकी प्रशंसा हरियाणा का प्रत्येक नागरिक कर रहा है। मुख्यमंत्री आज पंचकूला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 गौरवशाली वर्षों की उपलब्धियों को लेकर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, श्री महीपाल ढांडा, श्री विपुल गोयल, डॉ. अरविंद शर्मा, श्री श्याम सिंह राणा, श्री कृष्ण कुमार बेदी, राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल कौशिक, पूर्व मंत्री श्री कंवर पाल और मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि विपक्ष को जनता को सही जानकारी देनी चाहिए कि सरकार क्या कर रही है, लेकिन वे तो सड़कों के निर्माण, एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ने, किसानों को मुआवजा मिलने जैसे जनहित कार्यों का भी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को परमात्मा सद्बुद्धि दे, ताकि वह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में हुए ऐतिहासिक बदलावों को समझ सके और इस राष्ट्रीय गौरव उत्सव में सहभागी बन सके।महिला सशक्तिकरण में हरियाणा अग्रणी मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने संसद और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया है, वहीं हरियाणा सरकार ने पंचायतों व शहरी निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देकर नारी सशक्तिकरण को नया आयाम दिया है। इससे हरियाणा महिला नेतृत्व में देशभर में अग्रणी बनकर उभरा है। स्मार्ट सिटी के बारे में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्था के अलग—अलग पैरामीटर होते हैं। स्वच्छता के बारे अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बड़ी योजना तैयार करें, प्रतिस्पर्धा के माहौल को बढ़ावा दें और उसे राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग तक पहुँचाएं। सीईटी परीक्षा के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्तियों की प्रक्रिया सक्रिय रूप से जारी है और सीईटी की परीक्षा एक बड़ा आयोजन है, जिसकी तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी। युवाओं के हित में पारदर्शिता के साथ इसका संचालन किया जाएगा। 21 जून को कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का राज्य स्तरीय आयोजन मुख्यमंत्री ने कहा कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत 27 मई से हरियाणा में हो चुकी है और 25 दिनों तक राज्यभर में योग से जुड़े विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम जैसे योग, स्लोगन, पेंटिंग प्रतियोगिता और मैराथन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 21 जून को राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में होगा, जिसमें योग गुरु बाबा रामदेव भी शिरकत करेंगे। इस वर्ष योग दिवस की थीम “Yoga for One Earth, One Health” है, जिसे हरियाणा सरकार ने आगे बढ़ाते हुए “योग युक्त, नशा मुक्त हरियाणा” का नारा भी जोड़ा है।