10 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: विकसित भारत के निर्माण हेतु चलाए जा रहे “विकसित कृषि संकल्प अभियान” के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), फाजिल्का एवं ICAR-CIPHET के संयुक्त तत्वावधान में, राज्य कृषि विभाग, इफको अधिकारीगण, आरजीआर सेल फाजिल्का तथा आत्मा (ATMA) अधिकारियों के सहयोग से विभिन्न गांवों – बुर्ज हनुमानगढ़, खेओवाली ढाब, झोटेया वाली, जंडवाला भीमेशाह आदि में किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य किसानों को खरीफ फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीकों, सीधे बोए गए धान (Direct Seeded Rice) की विधियों तथा धान की खेती में जल बचत तकनीकों की जानकारी देना था। विशेषज्ञों की टीम ने किसानों को वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने, उन्नत किस्मों का चयन, समय पर बुवाई और सिंचाई के प्रबंधन की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त, किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, सब्सिडियों एवं कृषि उपकरणों पर मिलने वाली सहायता की भी जानकारी दी गई। इन कार्यक्रमों में कुल मिलाकर 1000 से अधिक किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञों से अपने खेतों से जुड़े प्रश्नों पर समाधान प्राप्त किया। कार्यक्रमों के सफल संचालन और लाभकारी जानकारियों से अभिभूत होकर किसानों ने केवीके फाजिल्का, ICAR-CIPHET तथा सभी सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। किसानों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से उन्हें न केवल खेती के नवीनतम तरीकों की जानकारी मिलती है, बल्कि सरकार की योजनाओं से भी लाभ लेने का मार्ग प्रशस्त होता है। इस जागरूकता अभियान ने ग्रामीण किसानों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता की अपेक्षा की गई।