स्कूलों के बुनियादी ढांचे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के उद्देश्य को लेकर पंजाब सरकार लगातार प्रयासरत: सेखों

कार्यालय: जिला जन संपर्क अधिकारी, फरीदकोट
– प्रदेश के स्कूलों की ओर दिया जा रहा है विशेष ध्यान

फरीदकोट, 17 मई, 2025 Fact Recorder
मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब में चल रही शिक्षा क्रांति के तहत स्कूलों के नवीनीकरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर पंजाब सरकार लगातार प्रयास कर रही है और यह सिलसिला लगातार जारी है। यह बात हलका विधायक श्री गुरदित्त सिंह सेखों ने हलके के तीन स्कूलों में 56.21 लाख रुपए की लागत से कराए गए विकास कार्यों के उद्घाटन अवसर पर कही।

विधायक श्री गुरदित्त सिंह सेखों ने कहा कि पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों की सूरत संवारने और प्रदेश में शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए “शिक्षा क्रांति” कार्यक्रम शुरू किया है और प्रदेश के प्रत्येक स्कूल की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है बल्कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के लिए अनुकूल वातावरण को भी बढ़ावा दे रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नशों को जड़ से खत्म करने के लिए भी प्रयासरत है और इसके लिए एक राज्यव्यापी मुहिम चलाई जा रही है, ताकि हमारी युवा पीढ़ी को इस खतरनाक लत से बचाया जा सके।

उन्होंने बताया कि आज सरकारी प्राइमरी स्कूल शेर सिंह वाला में 18.91 लाख, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेर सिंह वाला में 35.30 लाख और सरकारी प्राइमरी स्कूल ढाब शेर सिंह वाला में 2 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों — जिनमें मुख्यतः चारदीवारी, साइंस लैब, बास्केटबॉल ग्राउंड, स्पोर्ट्स ट्रैक, मिलिट्री पार्क और मरम्मत आदि शामिल हैं — का उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर मार्केट कमेटी फरीदकोट के चेयरमैन श्री अमनदीप सिंह बाबा, श्री अमरदीप सिंह परमार (चेयरमैन, शिक्षा क्रांति ब्लॉक फरीदकोट), प्रिंसिपल हरविंदर कौर, एस.एम.सी. के इकबाल सिंह, बीपीईओ जगतार सिंह, ग्रांट कोऑर्डिनेटर रवि शर्मा, एच.टी. ढाब शेर सिंह वाला नवदीप कौर, सतीश कुमार तथा स्कूल का स्टाफ उपस्थित था।