कार्यालय: जिला जन संपर्क अधिकारी, मानसा
बुढ़लाडा/मानसा,17 मई, 2025 Fact Recorder
मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही “शिक्षा क्रांति” के तहत स्कूलों में लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ जरूरी आधारभूत ढांचा, सुंदर वातावरण और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।
इन विचारों को बुढ़लाडा के विधायक प्रिंसिपल श्री बुद्ध राम ने हल्का बुढ़लाडा के विभिन्न सरकारी स्कूलों में 78.76 लाख रुपए की लागत से पूरे हुए विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किया।
विधायक ने बताया कि सरकारी प्राइमरी स्कूल ब्रांच काहनगढ़ में 13.59 लाख, सरकारी प्राइमरी स्कूल मेन काहनगढ़ में 19.66 लाख, सरकारी सैकेंडरी स्कूल काहनगढ़ में 14.64 लाख, सरकारी प्राइमरी स्कूल दयालपुरा में 24 लाख और सरकारी हाई स्कूल दयालपुरा में 30.87 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि लाखों रुपए की ग्रांट के माध्यम से स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, पुस्तकालय, लड़कियों के लिए शौचालय, चारदीवारी का निर्माण, विद्यार्थियों के लिए यूनिफॉर्म, कमरों का नवीनीकरण और अन्य आवश्यक कार्य पूरे करवाए गए हैं। इसके अलावा स्कूलों को ‘बेस्ट स्कूल’ के आधार पर विशेष ग्रांट भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस मौके पर हल्का शिक्षा कोऑर्डिनेटर सुबाष नागपाल, स्कूल मुखी गुरविंदर सिंह, हरमीत सिंह, कृष्ण सिंह, कुलविंदर सिंह, अनीता, सीएमसी चेयरमैन लाल सिंह, अमरजीत सिंह, डॉ. बलवीर सिंह, गुरदास सिंह, प्यारा सिंह गुरने समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।