देशभर में NIA की बड़ी कार्रवाई: पंजाब की 9 और हरियाणा की 7 लोकेशनों पर छापेमारी, जानिए पूरा मामला

26 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

National Desk:  देशभर में आतंकी गतिविधियों के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, कई राज्यों में छापेमारी जारी    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवाद से जुड़े मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए देश के कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की है। मंगलवार सुबह से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में एनआईए की टीमें अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू किया। सभी स्थानों पर स्थानीय पुलिस की मदद से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

पंजाब में 9 स्थानों पर छापेमारी
एनआईए की टीमों ने पंजाब में 9 जगहों पर एक साथ छापेमारी की है। हर लोकेशन पर एजेंसी की अलग-अलग टीमें मौजूद हैं। साथ ही, हरियाणा में भी 7 ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। उत्तर प्रदेश में 2 जगहों पर एनआईए की रेड हो रही है।

आतंकी साजिश से जुड़ा मामला
सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी आतंकी साजिश से जुड़े एक बड़े मामले को लेकर की जा रही है। हालांकि, फिलहाल एजेंसी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

पहलगाम हमले से जुड़ा कनेक्शन
गौरतलब है कि हाल ही में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों को शरण देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार आरोपी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े पाकिस्तानी नागरिकों की मदद कर रहे थे।

फिलहाल, एनआईए की कार्रवाई जारी है और जल्द ही इससे जुड़ी और जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।