Jalandhar Municipal Corporation sealed illegal 13 shops late night | Jalandhar Municipal Corporation | Basti Bawa Khel | Punjab | Jalandhar | जालंधर नगर निगम ने देर रात 13 दुकानें सील कीं: कड़ी पुलिस सुरक्षा लेकर पहुंची टीम, सभी दुकानें अवैध रूप से बनाई गईं थी – Jalandhar News

नगर निगम के मुलाजिमों द्वारा शील की जा रही दुकानें।

पंजाब के जालंधर में नगर निगम की टीम ने बुधवार को देर रात अवैध रूप से बनाए गए कॉमर्शियल दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 13 दुकानों को सील कर दिया। ये कार्रवाई जालंधर के बस्ती बावा खेल में नगर निगम के बिल्डिंग विभाग द्वारा की गई। अवैध रूप से बनाए गए उक्त

.

जिसे देर रात नगर निगम की बिल्डिंग विभाग की टीम ने पुलिस सुरक्षा के बीच कार्रवाई कर दी। ये कार्रवाई नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन के कहने पर एटीपी सुखदेव शर्मा द्वारा की गई। कार्रवाई के लिए एटीसी शर्मा के साथ साथ इंस्पेक्टर अजय, मोहित, नमन, मोहिन्दर और सचिन पहुंचे थे।

नोटिस जारी होने पर भी नहीं ली आज्ञा

इसे लेकर निगम निगम की ओर से नोटिस भी जारी किया गया था और मामले में कॉमर्शियल प्रॉपटी मालिक को भी मामले में पूरी लीगल कार्रवाई करवाने का कहा था। मगर उक्त दुकानों के मालिक ने कोई भी वैध दस्तावेज तैयार नहीं किया। जिससे उक्त प्रॉपटी को वैध करार दिया जा सके।

जिसके चलते बुधवार देर रात टीम ने कार्रवाई कर दी। बता दें कि अवैध रूप से बनाई गई दुकानों का नगर निगम के पास भी कोई रिकॉर्ड नहीं दिया गया था। नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन द्वारा की गई सख्ती के बाद ये कार्रवाई अमल में लाई गई।