बालों की देखभाल: ये चमत्कारी फूल लौटाएगा बालों की खोई चमक, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

17 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Lifestyle Desk: गुड़हल का फूल देगा बालों को नई जिंदगी, जानें हेयर मास्क बनाने और लगाने का सही तरीका  आजकल की खराब जीवनशैली और बढ़ते प्रदूषण का असर हमारी सेहत के साथ-साथ बालों और त्वचा पर भी साफ नजर आता है। चेहरे की देखभाल तो हम अक्सर कर लेते हैं, लेकिन बालों की केयर को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। इसी समस्या का समाधान है — गुड़हल का फूल। यह फूल बालों के लिए किसी औषधि से कम नहीं है। इससे बना हेयर मास्क बालों को झड़ने से रोकने, उनकी ग्रोथ बढ़ाने और डैंड्रफ कम करने में बेहद फायदेमंद होता है।

कैसे बनाएं गुड़हल हेयर मास्क?
इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको सिर्फ दो चीज़ों की जरूरत होगी – गुड़हल के फूल और दही या एलोवेरा जेल।

अगर आपकी स्कैल्प ड्राई है, तो एलोवेरा जेल इस्तेमाल करें। और अगर स्कैल्प ऑयली है, तो दही का प्रयोग करें।

बनाने की विधि:
गुड़हल के फूलों को अच्छे से धोकर मिक्सर में पीस लें। जब इसका बारीक पेस्ट तैयार हो जाए, तो इसमें दही या एलोवेरा जेल मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें।

कैसे करें इस्तेमाल?
सबसे पहले बालों को सुलझा लें और सुनिश्चित करें कि वे साफ हों।                                                        फिर तैयार मास्क को बालों की जड़ों से लेकर पूरे बालों में अच्छी तरह लगाएं।                                             इसे लगभग 1 घंटे तक लगा रहने दें।  फिर माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।

गुड़हल हेयर मास्क के फायदे
बालों का झड़ना होगा कम:
यह हेयर मास्क बालों की जड़ों को मजबूत करता है, जिससे बाल टूटना और झड़ना कम हो जाता है।

ग्रोथ में सुधार:
गुड़हल में पाए जाने वाले नेचुरल अमीनो एसिड्स स्कैल्प को पोषण देते हैं, जिससे नए बालों की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है।

डैंड्रफ से राहत:
यह मास्क स्कैल्प की गंदगी को साफ करता है और डैंड्रफ को कम करने में मदद करता है। नियमित इस्तेमाल से आपके बाल होंगे मजबूत, घने और चमकदार।