जिला संगरूर की लड़कियों ने अंतर-जिला स्कूल बेसबॉल प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन, बनीं चैंपियन अंडर-17 लड़कियों की प्रतियोगिताएँ सफलतापूर्वक सम्पन्न

 69वीं पंजाब राज्य अंतर-जिला स्कूल खेल प्रतियोगिताएँ (बेसबॉल अंडर-17 लड़के/लड़कियाँ 2025-26) का आयोजन स्थानीय सरकारी रणबीर कॉलेज

संगरूर, 01 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  69वीं पंजाब राज्य अंतर-जिला स्कूल खेल प्रतियोगिताएँ (बेसबॉल अंडर-17 लड़के/लड़कियाँ 2025-26) का आयोजन स्थानीय सरकारी रणबीर कॉलेज, संगरूर के खेल मैदान में किया गया, जो आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए टूर्नामेंट के संयोजक श्री रेशमपाल सिंह (डी.पी.ई.जी.) ने बताया कि अंडर-17 वर्ग की लड़कियों के मुकाबलों में पंजाब के विभिन्न जिलों की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जिला संगरूर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7-5 के अंतर से पहला स्थान हासिल किया। वहीं, जिला लुधियाना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और जिला फिरोजपुर ने 9-3 के अंतर से मोगा को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता श्रीमती नरेश सेनी, जिला खेल समन्वयक संगरूर ने की। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें खेल भावना तथा ईमानदारी के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर राज्य की ओर से पर्यवेक्षक और चयनकर्ता के रूप में श्री पवित्र सिंह (पटियाला), श्री शशि कुमार (पटियाला), श्रीमती अर्चना (बरनाला) और श्री वीर एकलव (लुधियाना) उपस्थित थे। इसके अलावा हेडमिस्ट्रेस मनजोत कौर, हेडमिस्ट्रेस शीना, हेडमास्टर सुखदीप सिंह, गुरिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह तथा स्टेज सचिव श्रीमती स्पिंदर कौर भी मौजूद रहीं।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में शारीरिक शिक्षा के अध्यापक और बेसबॉल के विशेषज्ञ शिक्षकों ने भी अहम भूमिका निभाई, जिनमें श्री केवल सिंह, श्री चमकौर सिंह, श्री सतगुर सिंह, श्री रुकविंदर सिंह आदि शामिल थे।