10:28 AM, 25-2025
प्रतिपक्ष नेता आतिशी करेंगी प्रदर्शन
09:54 AM, 25-2025
कैबिनेट संग हनुमान मंदिर पहुंचीं सीएम रेखा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हनुमान जी के दर्शन के बाद कहा कि बजरंग बली भली करेंगे। दिल्ली का भला होगा। दिल्ली का विकास होगा। राम राज्य स्थापित होगा। वहीं सीएम के साथ दिल्ली कैबिनेट के अन्य मंत्री भी हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने बजट से पहले पूजा-अर्चना की।
#घड़ी | दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता कहते हैं, “बाज्रंग बाली दिल्ली के लिए सर्वश्रेष्ठ करेंगे। दिल्ली प्रगति करेंगे, और राम राज्य की स्थापना की जाएगी …” https://t.co/FR5PDDD8CU pic.twitter.com/shrxvzeis8
– वर्ष (@ani) 25 मार्च, 2025
09:53 AM, 25-2025
बजट से पहले दिल्ली के मंत्रियों का आया रिएक्शन
दिल्ली में भाजपा सरकार के बजट पेश होने से पहले दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक बजट होगा। इस बजट से दिल्ली वाले खुश होंगे। वहीं उनके अलावा मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि यह ऐतिहासिक बजट है। यह दिल्ली के विकास का बजट है।
09:52 AM, 25-2025
हनुमान मंदिर पहुंचीं सीएम रेखा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मंगलवार को भाजपा सरकार के पहले बजट पेश होने से पहले पूजा-अर्चना करने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचीं।
09:50 AM, 25-2025
मंगलवार को बंद हों मांस की दुकानें: भाजपा विधायक रविंदर नेगी
दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने कहा कि कुछ दिन पहले जब मैं मंगलवार को मंदिर गया तो देखा कि मंदिर के ठीक सामने मांस की दुकान खुली हुई थी। यह देखकर मुझे बहुत बुरा लगा, इसलिए मैंने व्यापारियों से मंगलवार को मंदिरों के बाहर मांस की दुकानें बंद करने का अनुरोध किया। उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और अब पटपड़गंज में मंगलवार को दुकानें बंद होने लगी हैं। हम चाहते हैं कि नवरात्रि के दौरान मंदिरों के सामने मांस की दुकानें बंद रहें। मैं इस बारे में डीएम को पत्र लिखूंगा।
09:46 AM, 25-2025
सीएम रेखा आज पेश करेंगी दिल्ली का बजट
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज अपनी सरकार का पहला बजट पेश करेंगी। सालों बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी भाजपा अपनी चुनावी घोषणाओं के लिए बजट में कई महत्वपूर्ण एलान कर सकती है।
09:39 AM, 25-2025
Delhi Budget 2025 Live: थोड़ी देर में बजट पेश करेंगी सीएम रेखा गुप्ता, हनुमान मंदिर में किए कैबिनेट संग दर्शन
दिल्ली में आज भाजपा सरकार का पहला बजट पेश होने जा रहा है। इसमें सरकार यमुना की सफाई, बुनियादी ढांचा विकास और मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने जैसे वादों को पूरा करने के लिए राशि का प्रावधान करेगी।












