सीएम धामी छात्र संघ के उद्घाटन समारोह के लिए गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर पहुंचे – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर में आयोजित छात्र संघ उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी भी मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति देश का भविष्य है और सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। जिससे राज्य के युवाओं को बेहतर अवसर और सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार युवाओं की भागीदारी को और अधिक बढ़ाने के लिए नई योजनाओं को भी लागू करेगी।

ये भी पढ़ें…Roorkee:  फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए 12 नाबालिगों की हरकत…छात्र का अपहरण कर किया ऐसा हाल, इंस्टा पर डाला वीडियो

मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में लाने के लिए राज्य सरकार ने कई महत्त्वपूर्ण योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ें और राज्य के विकास में भागीदार बनें।