उत्तराखंड समाचार महिला निकाय ज्युटिरमथ मार्ग पुलिस जांच पर जली हुई कार में पाया गया – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

अमर उजाला नेटवर्क, चमोली

द्वारा प्रकाशित: शाहरुख खान

अद्यतन सूर्य, 06 अप्रैल 2025 10:05 AM IST

उत्तराखंड समाचार महिला निकाय ज्युटिरमथ मार्ग पुलिस जांच पर जली हुई कार में पाया गया

कार में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला


लोडर



उत्तराखंड के चमोली के ज्योतिर्मठ सुभाई मार्ग पर एक कार में आग लग गई। कार में जली हालत में शव मिला है। शव किसी महिला का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो