उत्तराखंड मौसम अद्यतन गर्मी आज भी परेशानी होगी मौसम भी कल बदल जाएगा – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून

द्वारा प्रकाशित: अलका त्यागी

अद्यतन सोम, 07 अप्रैल 2025 10:40 पूर्वाह्न IST

उत्तराखंड मौसम अद्यतन: प्रदेशभर के अधिकतर हिस्से में बिजली चमकने के साथ कुछ इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है।


उत्तराखंड मौसम अद्यतन गर्मी आज भी परेशानी होगी मौसम भी कल बदल जाएगा

भीषण गर्मी
– फोटो : अमर उजाला


लोडर



विस्तार


उत्तराखंड में अप्रैल की शुरुआत चटक गर्मी के साथ हुई है। आज भी दिन की शुरुआत चटख धू से हुई। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेशभर में गर्मी आज भी परेशान करेगी। हालांकि कल (आठ अप्रैल) से प्रदेशभर में मौसम बदलने के आसार हैं। इसके चलते गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो