12 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
International Desk: पश्चिम एशिया में बढ़ता तनाव, अमेरिका ने वापस बुलाए गैर जरूरी सैनिक पश्चिम एशिया एक बार फिर उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है। एक ओर इस्राइल और हमास के बीच टकराव जारी है, तो दूसरी ओर ईरान और इस्राइल के बीच भी तनाव तेजी से गहराता जा रहा है। हालात को और जटिल बनाते हुए, ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते को लेकर चल रही बातचीत भी अब पटरी से उतरती नजर आ रही है।
इस पूरे परिदृश्य में बढ़ते खतरे को भांपते हुए अमेरिका ने एहतियाती कदम उठाया है। उसने पश्चिम एशिया में तैनात अपने गैर जरूरी और अतिरिक्त सैनिकों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है।
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इस फैसले को क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं से जोड़ते हुए कहा है कि यह कदम नागरिकों और सैन्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। अमेरिका की यह रणनीतिक वापसी न सिर्फ उसके बदले हुए रुख को दर्शाती है, बल्कि आने वाले दिनों में पश्चिम एशिया में और बड़ी भू-राजनीतिक हलचलों के संकेत भी देती है।