12 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: बिजली संकट पर संदीप दहिया का आरोप: “सीडीपीएल के आने के बाद बढ़े पॉवर कट, एमओयू रद्द कर बिजली विभाग को फिर से सरकारी किया जाए”
चंडीगढ़ में लगातार बढ़ रहे बिजली संकट पर समाजसेवी संदीप दहिया ने गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ का बिजली विभाग पहले पूरी तरह से मुनाफे में चल रहा था और शहरवासियों को बिना किसी पावर कट के 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलती थी।
लेकिन जब से चंडीगढ़ डिस्ट्रीब्यूशन पावर लिमिटेड (CDPL) ने बिजली विभाग का टेकओवर किया है और निजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई है, तब से बिजली की हालत बद से बदतर हो गई है। दहिया के अनुसार, अब शहर में लगातार बिजली कटौती हो रही है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दहिया ने बताया कि उन्हें रोजाना वार्ड नंबर 12 के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 15, 16, 17 और 24 के दर्जनों निवासियों की शिकायतें मिल रही हैं। पावर कट के कारण न सिर्फ घरेलू जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, बल्कि कई घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खराब हो रहे हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सीडीपीएल द्वारा जारी किए गए शिकायत नंबर न तो कॉल रिसीव करते हैं और न ही लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। मौजूदा हालात में लोग मजबूरी में एक्सियन बलबीर सिंह से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क कर समस्याएं सुलझा रहे हैं, जो एक अस्थायी समाधान है।
दहिया का कहना है कि यह समस्या अब पूरे शहर में फैल रही है और आम जनजीवन पर सीधा असर डाल रही है। उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सीडीपीएल के साथ किया गया एमओयू रद्द किया जाए और बिजली विभाग को दोबारा सरकारी नियंत्रण में लाया जाए।