Hindi English Punjabi

Waqf Board Property In Uttarakhand There Should Be A Vigilance Inquiry Into Illegal Encroachments: Qazmi – Amar Ujala Hindi News Live – Uttarakhand: मदरसा बोर्ड अध्यक्ष मुफ्ती शमून बोले

4

उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड की करोड़ों की संपत्ति पर बोर्ड की मिलीभगत से अवैध कब्जे हो गए हैं। जिसकी विजिलेंस जांच होनी चाहिए। यह कहना है उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी का। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष के मुताबिक राज्य में वक्फ बोर्ड की पांच हजार से अधिक संपत्तियां हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो

इसमे से कई संपत्तियों पर पिछले कई वर्षों से अवैध कब्जे हैं। इन संपत्तियों का जिसे मुतवल्ली बनाया गया है। उनकी भी आपराधिक पृष्टभूमि की जांच होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा, वक्फ संशोधन कानून से मुसलमानों का कोई नुकसान नहीं होगा।

आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड बनाए, लेकिन जिस संपत्ति पर स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बनने थे, उस भूमि पर नहीं बने, जरूरतमंद के कल्याण का कोई काम नहीं हुआ। वहीं दूसरी ओर मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में वक्फ संपत्तियों की लूट हुई। जिसमें मुस्लिम समुदाय का काफी नुकसान हुआ। उन्होंने यह बात यहां मदरसा फैजुल उलूम, कावली में अपने अभिनंदन कार्यक्रम में कही।

ये भी पढ़ें.. Chardham Yatra: तीर्थयात्री देख सकेंगे होटल-गेस्टहाउस से सटे पर्यटन स्थल, GMVN कर रहा विशेष तैयारी

वक्फ बोर्ड में अवैध कब्जों की सीबीआई जांच होनी चाहिए। वक्फ बोर्ड के अध्यक्षों, मुतवल्ली और कर्मचारियों ने सरकार के संरक्षण में वक्फ बोर्ड को लूटा है, चाहे मेरा कार्यकाल हो या इससे पहले के कार्यकाल सबकी जांच होनी चाहिए। -शादाब शम्स, अध्यक्ष उत्तराखंड वक्फ बोर्ड