18 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
International Desk: जी-7 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर लगभग 35 मिनट तक बातचीत हुई। विदेश सचिव विक्रम मिसरी के अनुसार, इस चर्चा में पीएम मोदी ने हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और आतंकवाद से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से बात की।
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को स्पष्ट रूप से बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मुद्दे पर अमेरिका की कोई मध्यस्थता नहीं हुई है। यह बयान ट्रंप के पूर्व दावे के मद्देनजर महत्वपूर्ण है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने भारत-पाक के बीच मध्यस्थता की है।
विदेश सचिव ने बताया कि दोनों नेताओं की मुलाकात जी-7 सम्मेलन में तय थी, लेकिन ट्रंप को आपात कारणों से अमेरिका लौटना पड़ा, जिससे मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप के अनुरोध पर यह फोन बातचीत हुई।
बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि सैन्य कार्रवाई को लेकर जो भी संवाद हुआ, वह भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से स्थापित सैन्य चैनलों के माध्यम से सीधे हुआ, और यह पाकिस्तान के अनुरोध पर हुआ था।
राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बातचीत में भारत में हुए हालिया आतंकी हमले को लेकर संवेदना भी प्रकट की और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिका के समर्थन को दोहराया।