UPSC परिणाम कई युवाओं सहित सलोनी और उत्तराखंड के अंकिता सहित परीक्षा पास परीक्षा – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी) में उत्तराखंड के युवाओं ने अपना परचम लहराया। दून की सलोनी गौतम ने परीक्षा में 127वीं व दून की ही अंकिता कांति ने 137वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा प्रदेश के कई अन्य युवाओं ने भी परीक्षा में सफलता हासिल की है।

ट्रेंडिंग वीडियो

मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग ने परीक्षा-2024 का फाइनल रिजल्ट जारी किया। अंकिता व सलोनी के अलावा त्यूणी की शिल्पा चौहान ने 188वीं और लोहाघाट की अनुप्रिया ने परीक्षा में 189वीं रैंक हासिल की है।

UPSC Result: उत्तराखंड की अंजू भट्ट ने पास की सिविल सेवा परीक्षा, घर पर की तैयारी, चौथे प्रयास में पाई सफलता

टिहरी जनपद की अंजू भट्ट ने 312वीं रैंक प्राप्त की है। वहीं, टिहरी के ही तुषार डोभाल ने लगातार दूसरी बार सफलता हासिल की। उधर, रुड़की के अर्पित कुमार ने ऑल इंडिया 421वीं रैंक हासिल की है। रानीखेत के गौरव छिमवाल ने 564वीं रैंक प्राप्त की। इसके अलावा धारचूला के अक्षत कुटियाल ने भी परीक्षा में सफलता हासिल की है।