3 साल तक घर में कैद रहा इंजीनियर; अकेलेपन और डिप्रेशन ने बना दिया हाल बेहाल, गंदगी के बीच ऐसी हालत में मिला

01 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

National Desk: महाराष्ट्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 55 वर्षीय इंजीनियर अनूप कुमार ने खुद को तीन साल तक अपने घर में कैद कर लिया और गंदगी के ढेर के बीच जीवन बिताया। वह अपनी शारीरिक सफाई तक का ध्यान नहीं रखते थे, जिसकी वजह से उनकी हालत देखकर लोग स्तब्ध रह गए। एक एनजीओ को सूचना मिलने के बाद उन्हें बचाया गया और अब उनका इलाज चल रहा है। अनूप पहले कंप्यूटर प्रोग्रामर थे, लेकिन माता-पिता की मृत्यु और बड़े भाई की आत्मह्या के बाद वह गहरे अवसाद में चले गए। पिछले तीन सालों से वह घर में बंद रहकर सिर्फ ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते थे, जिसकी वजह से उनका पूरा घर खाने के पैकेट और पानी की बोतलों से भर गया था। यह घटना अकेलेपन और मानसिक स्वास्थ्य के गंभीर परिणामों की ओर इशारा करती है।