कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, श्री मुक्तसर साहिब
श्री मुक्तसर साहिब, 17 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjabi Desk: बागवानी विभाग द्वारा नए एम.आई.डी.एच. दिशा-निर्देशों संबंधी जिला स्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण सत्र सिट्रस एस्टेट, बादल, जिला श्री मुक्तसर साहिब में आयोजित किया गया। इस सत्र के दौरान डिप्टी डायरेक्टर बागवानी, चंडीगढ़ डॉ. हरप्रीत सिंह सेठी, ए.आई.एफ. टीम लीडर रवदीप कौर और जाईका टीम से शुभम विशेष रूप से शामिल हुए।
इस अवसर पर सबसे पहले सहायक डायरेक्टर बागवानी सुखदेव सिंह बराड़ ने आए हुए अधिकारियों का स्वागत किया और तकनीकी सत्र में कृषि विभाग से डॉ. सुखचैन सिंह ने टिकाऊ खेती संबंधी विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इसी तरह पंजाब एग्रो से गुरप्रीत सिंह ने पंजाब एग्रो द्वारा और भूमि संरक्षण विभाग से आए अधिकारियों द्वारा अपने विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। बागवानी विकास अधिकारी, श्री मुक्तसर साहिब अमनदीप कौर द्वारा एम.आई.डी.एच. की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जाईका टीम द्वारा किन्नू उगाने वाले किसानों के साथ विचार-विमर्श किया गया। इस तकनीकी सत्र में बागवानी विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान सिट्रस एस्टेट बादल के सदस्य और 250 अग्रणी किसानों ने भाग लिया।