सुखबीर सिंह बादल को ‘तनखैया’ करार दिया गया।

05 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Punjab Desk: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को तख्त श्री पटना साहिब की तरफ से ‘तनखैया’ घोषित कर दिया गया है। उन्हें पांच प्यारों द्वारा हाजिरी के लिए तलब किया गया था, लेकिन निर्धारित समय पर वह वहां उपस्थित नहीं हुए। इस कारण सिंह साहिबान ने उन्हें तनखैया घोषित किया है।

यह विवाद रणजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन की पुनर्बहाली के आदेश के बाद शुरू हुआ था, जिसके संबंध में तख्त श्री पटना साहिब ने सुखबीर बादल से 20 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा था। इस मामले को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का एक प्रतिनिधिमंडल भी पटना साहिब पहुंचा था।

बाद में एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने सुखबीर बादल को 15 दिन और समय दिया, लेकिन तय अवधि के बाद भी वह हाजिर नहीं हुए। इस वजह से पांच प्यारों ने उन्हें तनखैया घोषित करने का फैसला लिया है।