छात्र सु*साइड केस: ब्लैकमेल के आरोप में छात्रा गिरफ्तार, मां बोली- पहले ही कहा था दूर रहने को

02 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

सुसाइड केस में बड़ा खुलासा: छात्रा गिरफ्तार, मृ*तक की मां ने लगाए ब्लैकमेल और मानसिक उत्पीड़न के आरोप

जवाहर नवोदय इंजीनियरिंग कॉलेज, सुंदरनगर में कंप्यूटर साइंस के चौथे सेमेस्टर में पढ़ने वाले छात्र अर्पित शर्मा की आ*त्महत्या के मामले में पुलिस ने कॉलेज की एक छात्रा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अर्पित की मां की शिकायत और उसकी जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर की। रविवार को आरोपी छात्रा को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

मृ*तक छात्र की मां, सीमा कुमारी (निवासी लोअर करा गांव, तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर) ने बताया कि उनका बेटा अर्पित कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा लावन्या द्वारा लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित और ब्लैकमेल किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि बेटे ने खुद यह बात उन्हें बताई थी और उन्होंने अर्पित को कई बार उस लड़की से दूरी बनाने की सलाह भी दी थी।

सीमा कुमारी ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने लावन्या की मां से बात करने के लिए उसका नंबर मांगा, तो लावन्या हर बार कॉल काट देती थी। हाल ही में जब अर्पित को चिकनपॉक्स हुआ, तो कॉलेज प्रशासन ने उसे हॉस्टल से बाहर जाने को कहा, लेकिन कोई सहायता नहीं की। इसके बाद लावन्या ने ही चार मई से आठ मई तक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अर्पित के साथ एक कमरा बुक करवाया था।

मां का कहना है कि उनका बेटा मानसिक रूप से इतना कमजोर नहीं था कि खुदकुशी जैसा कदम उठाए। उन्होंने दावा किया कि लावन्या की ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना की वजह से अर्पित को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा।

डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी छात्रा को फिलहाल दो दिन के पुलिस रिमांड पर रखा गया है।