Sirsa Police, Arrests Punjab Man, Illegal Pistol | Ellenabad CIA | सिरसा में अवैध हथियार समेत युवक गिरफ्तार: तलाशी में पिस्तौल बरामद, पुलिस के देखकर घबराया, पंजाब का रहने वाला – rania News

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी गुरप्रीत सिंह।

सिरसा पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के एक मामले में एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गांव दलीप नगर क्षेत्र से आरोपी दबोचा और उससे 32 बोर की अवैध पिस्तौल बरामद की।

.

आरोपी की पहचान पंजाब के बठिंडा जिले के दयालपुरा भाईका का रहने वाला गुरप्रीत सिंह उर्फ धीरू के रूप में हुई है। वर्तमान में वह करमगढ़ थाना सदर डबवाली में रह रहा था। सीआईए ऐलनाबाद के प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र के अनुसार, पुलिस टीम जब रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान जीवन नगर से डबवाली रोड की तरफ जा रही थी, तब दलीप नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति को देखा।

पुलिस ने शक होने पर ली तलाशी

पुलिस को देखते ही वह घबराकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और तलाशी में उसके पास से 32 बोर की अवैध पिस्तौल बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत थाना रानियां में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। पूछताछ के दौरान अवैध हथियारों के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जाएगी।