04 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और बिजनेसमैन संजय कपूर की शादी भले ही सालों पहले खत्म हो चुकी हो, लेकिन अब इस पर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। हाल ही में दिवंगत संजय कपूर की बहन मंदिरा कपूर स्मिथ ने दावा किया कि करिश्मा और संजय का रिश्ता टूटने की वजह कोई और नहीं बल्कि संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव थीं।
मंदिरा का कहना है कि करिश्मा और संजय उस वक्त खुशहाल जिंदगी जी रहे थे और उनके दो बच्चे भी हो चुके थे, लेकिन प्रिया के आने से सबकुछ बिगड़ गया। उन्होंने कहा— “किसी महिला की जिंदगी तबाह करना, खासकर जब वह हाल ही में मां बनी हो, और उसकी शादी तोड़ना किसी भी हाल में सही नहीं ठहराया जा सकता। करिश्मा इसके लायक नहीं थी।”
मंदिरा ने आगे बताया कि उनके पिता ने भी संजय-प्रिया के रिश्ते को कभी मंजूरी नहीं दी थी और परिवार ने 2017 में हुई उनकी शादी में हिस्सा लेने से भी इनकार कर दिया था।
दिलचस्प बात यह है कि मंदिरा ने यह भी स्वीकार किया कि करिश्मा कभी उनकी सबसे करीबी दोस्त थीं, लेकिन जब उनका रिश्ता संजय से टूटा तो वह उनके साथ खड़ी नहीं हो सकीं। उन्होंने माना कि यह उनकी सबसे बड़ी गलती थी और आज भी उन्हें इसका अफसोस है।
संजय कपूर का इस साल 12 जून को इंग्लैंड के विंडसर में पोलो मैच के दौरान निधन हो गया था। मैच खेलते समय उन्होंने गलती से मधुमक्खी निगल ली, जिसके डंक से एलर्जी और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। उनकी उम्र मात्र 53 साल थी।
संजय की मौत के बाद उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव और बेटा अजारियस कपूर परिवार में हैं। वहीं, करिश्मा कपूर से उनकी शादी (2003–2016) से दो बच्चे समायरा और कियान कपूर हैं।













