Roorkee: ईद की बधाई लेने गए ढोलकियों पर हमला, चले लाठी-डंडे और धारदार हथियार, दोनों पक्षों के कई लोग घायलl

5/April/2025 Fact Recorder

ईद के बाद घर-घर जाकर ढोलक बजाकर बधाई लेने वालों पर एक परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। शोर सुनकर दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए और दोनों पक्षों में जमकर लाठियां और धारदार हथियार चले।