जीरकपुर ज्वेलरी शॉप में लूट केस पुलिस ने सुलझाया। एसपी मरप्रीत सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी।
पंजाब की मोहाली पुलिस ने जीरकपुर में ज्वेलरी शॉप पर हुई लूट के मामले को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से चार आरोपी ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली ब्लिंकिट कंपनी से जुड़े हुए थे, जबकि तीन आरोपी निजी सिक्योरिटी
.
सभी आरोपी पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने एक पिस्तौल, कारतूस, चोरी के चांदी के आभूषण और 2 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। एसपी मनप्रीत सिंह ने यह जानकारी दी, उन्होंने बताया गया कि पूछताछ जारी है। जालंधर वाले आरोपियों पर केस सामने आए हैं।


लूट की घटना सीसीटीवी में हुई थी कैद।
ऐसे हुई थी यह घटना
जीरकपुर स्थित शिव इनक्लेव में 2 दिन पहले दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना सामने आई थी। आरोपी पिस्तौल दिखाकर 80 हजार रुपए नकद और चांदी की ज्वेलरी लूट ले गए थे। उन्होंने शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ने की कोशिश की, लेकिन जल्दबाजी के कारण वे इसमें सफल नहीं हो सके।
शॉप ऑनर सौरभ ने बताया था कि दोपहर सवा तीन बजे दुकान के अंदर 2 लड़के उनकी दुकान में दाखिल हुए, जबकि दो बाहर खड़े थे। सभी सरदार लुक में थे, इन्होंने चेहरे कवर किए हुए थे। पहले रिवाल्वर निकाली, साथ ही कहा कि जो भी सामान उनके पास है, निकालो। इसके बाद एक ने कैमरा तोड़ा। उसके बाद वे 80 हजार रुपए व चांदी की ज्वेलरी ले गए थे।
