14/April/2025 Fact Recorder
आतंकी पन्नू की धमकी का जवाब देने के लिए जालंधर बाइपास चौक पर देर रात इक्ट्ठे हुए दलित भाईचारे के लोग जिन्होंने बाबा साहिब की प्रतिमा के पास पहरा दिया।
पंजाब के लुधियाना में आज डा. भीम राव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। पिछले दो दिनों से जालंधर बाईपास स्थित बनी बाबा साहिब की प्रतिमा पर रोजाना दलित भाईचारे के नेता पहरा भी दे रहे है। रात को समस्त नेताओं ने मीटिंग भी की और पूरे रात बाबा साहl
पन्नू ने वीडियो जारी कर दी धमकी
प्रतिमा के पास पहरा इसलिए देना पड़ रहा है कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करके धमकी दी है कि लुधियाना में यदि बाबा साहिब की जयंती मनाई गई तो वह दीवारों पर नारे और धमाका करवाएगे। आतंकी पन्नू को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ही लोगों ने बाबा साहिब की प्रतिमा के समक्ष पूरी रात बैठकर पन्नू के खिलाफ नारेबाजी भी की।
चौधरी यशपाल ने कहा कि आज बाबा साहिब का जन्म दिन मनाया जा रहा है। चौधरी ने कहा कि पन्नू ने जो धमकी दी थी। उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आज सभी लुधियाना का युवा इक्कट्ठे हुए है। पन्नू के गुर्गों के इंतजार में ही सभी लोग बैठे है। लोगों से अपील है कि माहौल खराब करने वाले लोगों से दूरी बनाए रखे। बता दें पुलिस द्वारा भी शहर में आज सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है।
