Punjab Ludhiana Man stabbed Death News| Ludhiana Tibba Police Station Investigate Murder Case Update | लुधियाना में व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या: फैक्ट्री के पास मिला शव, नशे में धुत 2 लोगों ने किया हमला – Ludhiana News

लुधियाना में बहादुर के रोड पर दो लोगों ने एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। खून से लथपथ शव सड़क पर पड़ा देख एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले व्यक्ति ने तुरंत अपने फैक्ट्री मालिक व अन्य लोगों को सूचना दी।

.

शराब के नशे में धुत दो लोगों ने व्यक्ति पर चाकुओं से हमला कर दिया। मृतक का नाम मेवा राम है। टिब्बा थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। टिब्बा थाने की पुलिस को जानकारी देते हुए सतिद्र कुमार ने बताया कि वह हैप्पी डाइंग बहादुर के गारमेंट्स वॉशिंग में मास्टर के पद पर काम करता है।

कक्का ढोला रोड पर जसपाल कांप्लेक्स में साईं जी गारमेंट्स के पास उसकी रामा कृष्ण डाइंग के नाम से फैक्ट्री है। करीब 6 महीने से उसकी फैक्ट्री बंद है।

शराब के नशे में हत्यारोपियों ने की आपस में झड़प

फैक्ट्री के रख-रखवा के लिए उसने विकास कुमार राम और अभय को रखा हुआ है। विकास कुमार रात के समय फैक्ट्री में रहता है जबकि अभय दिन के समय फैक्ट्री के ऊपर बने कमरे में रहता है। विकास कुमार ने मुझे फोन पर बताया कि उसके गांव के ही रहने वाले रणजीत और ऊजा राम ने शराब पी हुई है। वह दोनों आपस में गालियां देकर लड़ रहे हैं।

फैक्ट्री गेट से 50 मीटर दूरी पर मिला शव

एक-दूसरे पर चाकुओं से वार करने की धमकियां दे रहे हैं। सतिद्रा के मुताबिक उसने विकास को कहा कि वह अभी फैक्ट्री आ रहा है तब तक इन दोनों को फैक्ट्री से बाहर निकाले। कुछ देर बाद जब मौके पर जाकर देखा तो फैक्ट्री के गेट से करीब 50 मीटर दूर सड़क पर एक 24 वर्षीय व्यक्ति का शव खून से लथपथ पड़ा था।

उसके शव के आस-पास काफी लोग मौजूद थे। फैक्ट्री की देखभाल करने वाले विकास कुमार और अभय भी वहीं मौजूद थे जिन्होंने बताया कि मृतक का नाम मेवा राम है। रणजीत और ऊजा राम उसके साथ ही थे उन्हीं लोगों के द्वारा चाकूओं से हमला करके मेवा राम की हत्या की है। इस मामले में पुलिस ने रणजीत और ऊजा राम के खिलाफ धारा 103 BNS के तहत मामला दर्ज कर दिया है। दोनों आरोपी बिहार और उतर प्रदेश के रहने वाले है जो कि फरार है।