पंजाब के लुधियाना में आज गुरु नानक गर्ल कॉलेज में एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड की क्या वजह है ये अभी तक पता नहीं चल सकी। मरने वाली छात्रा का नाम जसप्रीत कौर है जो नीची मंगली की रहने वाली है। मरने से पहले स्टूडेंट ने अपने स्टूडेंट सर्कल में मैस
.
ये संदेश पढ़कर तुरंत अन्य छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधकों को सूचित किया। जिन्होंने कॉलेज को खंगाला तो एक कक्षा में पंखे से चुन्नी जसप्रीत कौर का शव लटका मिला। जसप्रीत कौर BBA-सेकेंड समेस्टर की पढ़ाई कर रही थी।

ऑफिस सुप्रीटेंडेट विजय प्रताप सिंह जानकारी देते हुए।
ऑफिस सुप्रीटेंडेट विजय प्रताप बोले…
जानकारी देते हुए ऑफिस सुप्रीटेंडेट विजय प्रताप ने कहा कि मृतक छात्रा जसप्रीत कौर (19) का मैसेज जब उसके फ्रेंड्स सर्कल को मोबाइल पर मिला तो उन्होंने उन्हें सूचित किया। जसप्रीत ने अपनी कक्षा की बजाय किसी अन्य विभाग में सुसाइड किया है। सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला।
घटना के तुरंत बाद थाना माडल टाउन की पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर पहुंच ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।

जसप्रीत के परिजन विलाप करते हुए।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि छात्रा की मौत के कारण पता किए जा रहे है। उसके दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। उसके मोबाइल की भी जांच होगी। किन कारणों से उसकी मौत हुई है इस एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है।
पिता बोले- सुबह कॉलेज गई थी बेटी
पिता कमलजीत सिंह ने कहा कि बेटी सुबह बस में खुशी से कॉलेज में गई थी। आज जब वह उसे कॉलेज से लेने के लिए आए तो उसने फोन नहीं उठाया। उसकी सहेलियों से जब उसके बारे पूछा तो वह भी उसे ढूंढने लगी। इतने में एक लड़की ने आकर बताया कि जसप्रीत ने सुसाइड कर लिया है। किन कारणों से सुसाइड किया है इस बारे अभी पता नहीं चल सका। जसप्रीत का एक भाई और एक बहन है।












