लुधियाना के ग्यासपुरा चौक हाईवे पर रील बनाने के चक्कर में बीच सड़क नाचती युवतियां और पास से गुजरते वाहन।
आज कल रील बना कर सोशल मीडिया पर स्टार बनने की लत तमाम लोगों को लग चुकी है। लोग सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट्स लेने के लिए किसी भी हद तक जा रहे है। रील बनाने की जगह क्या सही या नहीं इसका भी ध्यान नहीं रख रहे।
.
विशेषकर लड़के-लड़कियों पर रील बनाने का ऐसा भूत सवार है, कि न तो वो किसी बात से डरते हैं और न ही किसी से शर्माते हैं। कहीं भी और कभी भी रील बनाने के लिए कुछ भी करने लगते हैं फिर चाहे वो भीड़-भाड़ वाला बस स्टेंड हो या भीड़ से भरा बाज़ार या हाईवे। कहीं ऐसे लोग डांस करने लगते हैं।
ताजा मामला लुधियाना हाईवे ग्यासपुरा चौक से सामने आया है। दो युवतियां बीच सड़क डांस करती नजर आई।
राहगीरों ने कैमरे में कैद किया डांस
जानकारी मुताबिक बीते दिन ग्यासपुरा चौक में दोपहर के समय दो युवतियां हाईवे पर रील बनाने के लिए नाच रही थी। युवतियों का नाच देख कर ट्रैफिक भी थम गया। बीच सड़क राहगीर ट्रैफिक चालकों की नजर उस पर गई। राहगीरों ने भी दोनों युवतियों की वीडियोग्राफी करनी शुरू कर दी।
नेशनल हाईवे पर इस तरह से बीच सड़क डांस करने के कारण किसी भी समय किसी वाहन की चपेट में दोनों युवतियां आ सकती थी।
ACP गुरप्रीत बोले…
इस मामले संबंधी ACP ट्रैफिक गुरप्रीत सिंह ने कहा कि बीच सड़क रील बनाना ट्रैफिक नियमों के विपरीत है। वीडियो को वेरिफाई करवाकर पता किया जाएगा कि बीच सड़क अपनी और लोगों की जान को जोखिम में डालने वाली युवतियां कौन है। इस मामले की जांच करवाई जाएगी।
