Punjab Ludhiana 3 Quintals COW Beef Recovered 1 Accused Arrested News| Ludhiana COW Beef Recovered Update | लुधियाना में 3 क्विंटल गौमांस बरामद,1 काबू: आरोपी घर में था काटता,पैकिंग करके दुकानों और ग्राहकों के घरों में करता था डिलीवरी – Ludhiana News

पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने गौमांस की सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को काबू किया है। बदमाश गौमांस की घर पर की कटाई करता था। वहीं वह मास की पैकिंग करके दुकानों और ग्राहकों के घरों पर सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी को गश्त दौरान काबू किया है। थाना जोध

.

गश्त दौरान पुलिस ने किया आरोपी काबू

जानकारी मुताबिक आरोपी मोहम्मद मंजूर निवासी मोहल्ला शिमला कालोनी,काकोवाल रोड का रहने वाला है। ASI करनजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त कर रहे थे। बिजली घर नजदीक काकोवाल रोड पर मौजूद थे। तभी उन्हें मुखबिर खास ने सूचना दी कि मोहम्मद मंजूर अपने घर पर गौमांस की कटाई करके उसका मास पैक करता है। वह मास को कई दुकानों और ग्राहकों को सप्लाई करता है।

पुलिस ने आरोपी को उसके टैंपो सहित चैकिंग के लिए रोका तो आरोपी के टैंपो से करीब 3 क्विंटल गौमांस बरामद हुआ। मौके पर ही मोहम्मद मंजूर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि उसके साथ और कितने लोग इस काम में शामिल है। शहर में वह किन लोगों को गौमांस सप्लाई करता है।

फिलहाल आरोपी के खिलाफ थाना जोधेवाल की पुलिस ने धारा BNS के तहत 299,196,325 और सेक्शन 11A एनिमल पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।