कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा।
पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता व प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की तरफ से एक टीवी चैनल को दिए 50 बमों के इंटरव्यू मामले में दोबारा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने अदालत में याचिका दायर की है कि मामले की जांच कर रही टीम को उन्होंन
.
अब तक बाजवा दो बार हुई है पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, प्रताप सिंह बाजवा से अब तक इस मामले की जांच कमेटी मोहाली स्थित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में जांच कर चुकी है। एक बार उनसे 19 अप्रैल और दूसरी बार 25 अप्रैल को पूछताछ हुई थी। 25 अप्रैल को करीब साढ़े छह घंटे पूछताछ हुई थी। इसके बाद पुलिस ने उनका मोबाइल फोन जमा करवा लिया था। साथ ही अब उन्हें फोन का पासवर्ड बताने के लिए नोटिस दिया गया था। इस चीज का बाजवा ने ऐतराज किया था। उन्होंने दलील दी थी कि वह जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। यह उनकी निजता का उल्लंघन है। इसके बाद अदालत ने अब इस मामले की अगली सुनवाई सात मई तय की है।